सिटी टुडे। राजधानी भोपाल में आज 6 अगस्त 2024 को एक गरिमामयी समारोह में IAS पी. नरहरि द्वारा लिखित गीत “पानी पानी” और पी नरहरि एवं मोटिवेशनल स्पीकर राकेश चंद्रा द्वारा संयुक्त रूप से लिखित पुस्तक “राम का राज्याभिषेक” का विमोचन हुआ। गीत और पुस्तक का विमोचन प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके के कर कमलों से हुआ| कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित नरहरि को इस पुस्तक को लिखने में लगभग 1 वर्ष का समय लगा। गीत इतना मधुर है कि सभी को बहुत पसंद आ रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए IAS पी नरहरि ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम छोटा जरूर हो सकता है लेकिन इसमें जो संदेश छुपा है वो बड़ा गहरा है, मेरा मानना है कि किसी भी विभागीय गतिविधि को आगे ले जाने में गीत संगीत का बड़ा महत्व है इसका एक उदाहरण इंदौर का स्वच्छता अभियान है इंदौर में हो हल्ला गीत ने लोगो को सफाई के प्रति सीधा संदेश दिया आज यही कारण है कि इंदौर 7 बार से स्वच्छता में नंबर वन है, हमारा मानना है कि पानी पानी गाने के माध्यम से लोगो को जल संरक्षण के प्रति जगाने का कार्य किया जा सकता है, पानी का महत्व समझाया जा सकता है।
महागाथा प्रोडक्शन के प्रमुख श्री ऋषिकेष पांडेय और आकांक्षा दुबे इस पुस्तक के संपादक हैं, वही गीत “पानी पानी” के म्यूजिक डायरेक्टर भी ऋषिकेष पांडेय है। ऋषिकेष पांडेय ने बताया कि जल ही जीवन है और जीवन ही धर्म है की परिकल्पना को आत्मसात करते हुए हमने पी. नरहरि के मार्गदर्शन में जल संरक्षण की दिशा में “जल जीवन उत्सव” कैंपेन को वर्षों तक सतत रूप से चलाते हुए मध्यप्रदेश को समर्पित करने का निश्चय किया है।
वहीं दूसरी ओर जब बात धर्म की हो तो ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर पर “राम का राज्याभिषेक” पुस्तक आमजन को राम के जीवन, राम के व्यक्तित्व को सरलता के साथ जानने मे खासी मदद करेगी। माह सितंबर में महागाथा प्रोडक्शन के बैनर तले “राम का राज्याभिषेक” फिल्म की शूटिंग भी ओरछा में होने जा रही है जिसे साउथ फ़िल्म इण्डस्टी के प्रोडूसर भरत चौधरी प्रोड्यूस कर रहे है। स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्कूल चले हम, किसान आदि गीत के म्यूजिक डायरेक्टर श्री ऋषिकेश पांडेय तेलुगु फिल्म अहिंसा में को-प्रोड्यूसर एवं म्यूजिक प्रोडूसर रहे हैं।