सिटी टुडे। म.प्र. शासन में पंजीकृत संबल तथा ई श्रम श्रमिकों को राशन दुकानों से मुफ्त राशन दिया जावेगा। इसके लिये नगर निगम के समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों पर नगर निगम ग्वालियर सीमा क्षेत्र के ऐसे हितग्राही जिन पर संबल पंजीयन अथवा ई श्रम पंजीयन है, अपने दस्तावेज जैसे परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं पंजीयन के साथ क्षेत्रिय कार्यालय पर राशन पर्ची हेतु आवेदन करें। यह निर्देश अपर आयुक्त मुनीश सिकरवार द्वारा आज आयोजित श्रम तथा संबल अधिकारियों की बैठक में दिये।
उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार उक्त राशन पर्ची प्राप्त करने हेतु अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 रखी गयी है, क्षेत्राधिकारी पर्याप्त स्टॉफ की व्यवस्था कर पात्र हितग्राही जिनकी संख्या लगभग 01 लाख है,को पात्रता पर्ची वितरण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि सभी हितग्राहियों को पात्रता पर्ची निगम द्वारा जारी किये जाते ही मुफ्त राशन की पात्रता अनुसार राशन वितरित किया जाना प्रारंभ हो जावेगा। बैठक में उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी बिजय बरूआ, श्रम निरिक्षक राहुल दौहरे उपस्थित थे।