ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रभु उपहार भवन, माधवगंज एवं पुराना हाई कोर्ट लेन स्थित संगम भवन पर दीपावली के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्यों गणमान्य नागरिको एवं श्रद्धालुओ की उपस्थति में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी ने सभी को दीपावली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी और दीपावली के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह 5 दिवसीय पर्व न केवल बाहरी रोशनी का है, बल्कि आत्मा की आंतरिक रोशनी को भी जगाने का पर्व है। साथ ही, समाज में सकारात्मकता और एकता का संदेश देने का भी पर्व है।
हमें पूजा अर्चना के साथ साथ बहुत कुछ सीखने, समझने और अनुभव करने का मौका मिलता हैं, जैसे दीपावली आते ही हम सबके चेहरे उमंग उत्साह से खिल जाते है क्योंकि इसमें परिवार के सभी सदस्यों को मिलने का एक दूसरे के साथ समय बितानें का सुनहरा मौका मिलता है।
दीपावली पर हम सब अपने घरों की सफाई करते है ठीक उसी तरह से हमे अपने मन और मस्तिष्क को भी साफ़ रखना चाहिए। दीपावली पर हम अपना पुराना खता बंद कर नया खाता शुरू करते है जो यह सन्देश देता है कि हमें पुरानी व्यर्थ की बाते पुराने स्वभाव संस्कार का खता बंद कर जीवन में दिव्यगुणों को धारण करने का खाता बनाना चाहिए, मुख मीठा करते है जो मधुर बोल बोलने का प्रतीक है एक बड़े दीपक से छोटे छोटे दीपकों को प्रज्वलित करते है जो आत्मा रूपी दीपक को परमात्मा से जोड़ने और शक्तियाँ लेने का प्रतीक है।
इसके साथ ही दीदी ने कहा कि यह प्रकाश पर्व हमे अपने जीवन से अज्ञान अंधकार एवं बुराइयों विकृतियों को दूर कर जीवन में मन वचन की पवित्रता धारण कर सद्भावना सद्ज्ञान का प्रकाश फ़ैलाने की प्रेरणा हमे देता है। साथ ही यह त्योहार हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की भी प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में बीके प्रहलाद, बीके ज्योति, बीके लक्ष्मी, बीके महिमा, बीके डॉ गुरचरण ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखे।
इसके साथ ही बीके सुरभि, बीके रोशनी के द्वारा सुंदर मनमोहक झाँकी भी सजाई गयी जिसका सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लाभ लिया। साथ संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
बीके पवन, बीके जीतू, पंकज, सुरेश, सुरेंद्र, सुनीता, मीरा, गायत्री, जगदीश मकरानी, संतोष, राम सिंह, दिनेश, राजेंद्र सिंह, बीके सोनी, किरण सारडा, जया लोगवानी, नेहा, बीनू, रितु, कंचन, गीता, साधना, शोभा, माधवी, शांति, वर्षा, मोहिता, उमा, ममता, दीपा सहित अनेकानेक श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।