सिटी टुडे। ग्वालियर में प्रतिष्ठित व्यवसाई ज्ञानी परिवार के होनहार युवा व्यवसायी जसकरण सिंह ज्ञानी (जसकरण बब्बर) को अमन शिवहरे नामक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई इसके बाद जब व्यवसायी ने बदमाश की धमकी को हल्के में लिया तो आरोपी ने उन्हें व उनके परिवार को बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम आईडी पर उनकी पोस्ट वायरल कर दी। पीड़ित अपने परिजन के साथ थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर के सिटी सेंटर साईट नंबर एक पटेल नगर निवासी युवा व्यवसाई जसकरण सिंह ज्ञानी के पिता जसविंदर पाल सिंह ज्ञानी जानेमाने व्यवसायी और समाजसेवी है। जसकरण ने शिकायती आवेदन में पुलिस को बताया कि 16-27 दिसंबर की रात अमन शिवहरे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सात स्टोरी वायरल की थी जिसमें उसके परिवार की बदनामी की गई और उसे चाकू और गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी।
फारियादी द्वारा प्रदत शिकायत आवेदन
“पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।” श्री उपेन्द्र छारी, टीआई थाना विश्वविद्यालय, ग्वालियर।