January 8, 2025
Spread the love

सिटी टुडे। ग्वालियर में लक्ष्मीबाई समाधिस्थल से लेकर ट्रिपल आईटीएम के बीच बनने वाली एलिवेटेड रोड में बाधा बनने वाले 52 मकानों और 22 दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जाना है। इसके लिये निजी स्वामित्व की जगह और मकानों को पहले अधिग्रहण किया जायेगा इसके बाद तोड़फोड़ होगी।
वहीं, जो अतिक्रमण के दायरे में हैं उनकी सीधे तोड़फोड़ की जायेगी। अधिग्रहण के लिये कलेक्ट्रेट की भू-अर्जन शाखा ने अंतिम नोटिस दे दिये हैं और उन पर सुनवाई की जा रही है। जो कि जल्दी पूरी होने के बाद अधिग्रहण शुरू कर दिया जायेगा। अधिकारियों के अनुसार जनवरी के अंत तक इस कार्यवाही फायनल कर दिया जायेगा। इस अधिग्रहण के बाद एलिवेटेड रोड का काम में तेजी आयेगी। क्योंकि अभी कई प्वाइंट पर काम धीमा होने के वजह भी इस प्रोजेक्ट की चाल बिगड़ी हुई है।
सेतु संभाग के कार्यपालन यंत्री जोगिंदर यादव के अनुसार पहले चरण में जो अधिग्रहण होना है या अतिक्रमण हटना है। वह सभी संपत्तियां चिन्हित कर ली गयी है और अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी होने के साथ ही प्रोजेक्ट में तेजी आ जायेगी। भू-अर्जन अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा है कि लक्ष्मीबाई समाधिस्थल से ट्रिपल आईटीएम तक बन रहे एलिवेटेड रोड के लिये अधिग्रहण प्रस्ताव पर कार्यवाही अंतिम दौर में है। अगले कुछ दिनों में इसे भी फायनल कर दिया जायेगा।
कहां कितने मकान और दुकान टूटेंगे
हजीरा पुल के पास 31 दुकान एवं मकान।
लक्ष्मीबाई समाधि के पीछे 20-21 मकान।
ज्वाला प्रसाद का पुरा में 7 मकान।
रमटापुरा पुल के पास 9 मकान।
राधा बिहार में 6 मकान। यहां कुछ प्लॉट का भी अधिग्रहण होगा।
पहले चरण का काम लेट, दूसरे का नहीं हो सका शुरू
पहला चरण
लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास से मुरैना लिंक रोड ट्रिपल आईटीएम के पास तक 6.5 किमी लंबी एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है। जिसकी लागत करीब 447 करोड़ रुपए है, इसमें निर्माण, जमीन अधिग्रहण, बिजली समेत अन्य सभी काम शामिल हैं। इस फ्लाई ओवर के तैयार होने पर किलागेट, हजीरा, तानसेन रोड समेत फूलबाग आदि क्षेत्रों का ट्रैफिक लोड काफी हद तक डायवर्ट हो जाएगा और जाम की परेशानी से राहत मिलेगी। लेकिन यह काम धीमे चल रहा है, स्थिति ये है कि इसे अगले वर्ष मार्च तक पूरा होना था।
दूसरा चरण
लश्कर क्षेत्र में एलिवेटेड रोड दूसरे चरण में तैयार होगी। जिसके तहत गिरवाई पुलिस चौकी से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक 7.420 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड 885 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग ने इसके लिए टेंडर कर दिए हैं। लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी अब तक अपना काम शुरू नहीं कर सकी है ये काम दिसंबर में शुरू हो जाना चाहिए था। इसलिए दूसरे चरण में भी प्रोजेक्ट लेट होने की पूरी संभावना बनी हुई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *