May 10, 2025

मप्र बीजेपी में जिला अध्यक्षों के लिए रायशुमारी का दौर खत्म हो चुका है। सभी जिलों के पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी है। हांलाकि जिला अध्यक्षों के चुनाव में इस बार काफी खींचतान  का दौर चला है। विधायक,मंत्री और सांसदों को अपने हिसाब से जिला अध्यक्ष चाहिए था। सिंधिया समर्थक मंत्री अपने अध्यक्ष चाहते थे,सागर में भूपेन्द्र सिंह अपना और गोविंद सिंह राजपूत अपना अध्यक्ष चाहते थे,विंध्य के सभी जिलों में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला अपने हिसाब से अध्यक्ष चाहते थे,प्रदेश नेतृत्व अपने हिसाब से अध्यक्ष चाहता था। इन सभी बातों को देखते हुए शुक्रवार की शाम प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आपस में बैठक कर सभी जिलों की यथा स्थिति समझने का प्रयास किया गया है। बैठक के दौरान 80% से अधिक जिलों पर सहमति बन गई है। कुछ कठिन जिलों को लेकर घोषणा रुकी हुई है।  सिटी टुडे को मिली जानकारी

अनुसार 31 दिसंबर की रात जिला अध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है। जिला अध्यक्षों की सूची को तीन चरणों में भी जारी किया जा सकता है.
दूसरी और निवाड़ी तथा टीकमगढ़ जिलों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मुकेश चौधरी पर पैसे लेकर निवाड़ी में मंडल अध्यक्षो तथा टीकमगढ़ में लक्ष्मी गिरी को अध्यक्ष बनने के लिए पैरवी करने की बात पर भाजपा नेतृत्व को शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *