प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जगतगुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी के 99 वें प्राकट्योत्सव में हुये शामिल गुरू जी से लिया आशीर्वाद, पूजन-अर्चन किया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज नरसिंहपुर के गोटेगांव स्थित परमहंसी झोतेश्वर आश्रम पहुंचे।
श्री नाथ वहां जगतगुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी के 99 वे प्राकट्योत्सव एवं शताब्दी प्रवेश वर्ष महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुये तथा वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। नाथ ने इस अवसर पर गुरूजी के श्रीचरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री कमलनाथ ने गुरूजी का आशीर्वाद लेते हुए उनके दीर्द्यायु होने व स्वस्थ्य रहने की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्जा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली, उन्नति, समृद्धि की कामना की और कहा कि गुरूजी का आशीर्वाद हमें इसी तरह सदैव मिलता रहे।
इस अवसर पर श्री नाथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, सांसद नकुल नाथ, पूर्व मंत्री एन.पी. प्रजापति, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।