May 22, 2025
Spread the love

सिटी टुडे, मंदसौर। शामगढ़ थाने पर पदस्थ रही उप निरीक्षक इंदु इवने व उनके पति तरुण शर्मा के विरुद्ध शामगढ़ थाने में धोखाधड़ी सहित कई मामलों में मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया की पहल के बाद मामला दर्ज हुआ। उप निरीक्षक इंदु इवने लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अपने पति की सहायता से लाखों रुपए कई लोगों से ठग चुकी है। कई लोगों द्वारा मामले में इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया से की गई।

मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा सीतामऊ एसडीओपी निकिता परमार से जांच कराई गई जिस में शिकायत सही पाए जाने पर शनिवार शाम को पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के हस्तक्षेप के बाद शामगढ़ थाने में उप निरीक्षक इंदु इवने व उसके पति तरुण शर्मा के विरुद्ध लोगों के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने एवं धोखाधड़ी करने को लेकर आईपीसी की धारा420, 467,468,461, और 120 बी में मामला दर्ज किया गया। फिलहाल उप निरीक्षक इंदु इवने गरोठ थाने पर पदस्थ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस की महिला उप निरीक्षक इंदु इवने , पति तरुण शर्मा एवं व सास चिंतामणि के विरुद्ध जनवरी 22 में भी शामगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज़ हुई , जिसमें गुर्जर कॉलोनी निवासी फूलचंद कुंजबिहारी लोधा ने नौकरी दिलाने के नाम बड़ी राशि ऐंठी और कोई काम नहीं मिला ।

अब जिले के ग्राम खेड़ा के विमल पाटीदार ने पुलिस अधीक्षक को ऐसी ही शिकायत करते हुए आवेदन दिया कि पोस्ट ऑफिस में गवर्नमेंट जॉब दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपये लिए है । इसी प्रकार तीन अन्य पिंकी मैहर , सत्यनारायण मौर्य , रिंकेश पाटीदार द्वारा भी पुलिस में नामजद शिकायत की गई ।

पीड़ितों का आरोप है कि अलग अलग स्थानों पर अलग अलग लोगों से नोकरियों के नाम पर कोई 40 लाख रुपये से अधिक राशि प्राप्त की गई है विस्तृत खुलासा विवेचना बाद ही होगा

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक इंदु इवने व अन्य के खिलाफ पुलिस थाना शामगढ़ में विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है , विवेचना बाद आगे की कार्यवाही होगी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *