December 23, 2024
Spread the love

माई की नगरी में गूंजा हर हर महादेव, माई की नगरी में महाकाल

सिटी टुडे, दतिया। मां पीतांबरा की नगरी दतिया में विशाल कलश यात्रा में मातृ शक्ति के हर हर महादेव के उद्घोष के साथ ही  बुधवार से  धार्मिक महा अनुष्ठान का सुभारंभ हो गया। छह दिनों तक चलने वाले इस महाअनुष्ठान में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ ही श्रद्धालु बागेश्वर धाम सरकार  पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुखार बिंद से रामकथा सुनेंगे और दो दिवसीय दिव्य दरबार का लाभ प्राप्त करेंगे।

इस धार्मिक महा अनुष्ठान का शुभारंभ  आज स्टेडियम  ग्राउंड  से कलश यात्रा के साथ हुआ। इस कलश यात्रा का  सुभारम्भ  इस महा अनुष्ठान के सूत्रधार व प्रदेश के ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा उपस्थिति में हुआ। 40 हजार से अधिक मातृ शक्ति जब पीले वस्त्र धारण कर अपने सर पर कलश लेकर निकली तब ऐसा  मोहक दृश्य बना कि माई की नगरी दतिया पूरी तरह बसंतीमय दिखने  लगी।पूरी नगरी कलश यात्रा के दौरान माई  व जय महादेव के जय घोष से गूंजती रही।हालत यह थी कलश यात्रा शुरू होने के बाद भी  महिलाएं यात्रा जुड़ती रही । कलश यात्रा इतनी विशाल थी की यही समझ नही आ रहा था कि इसका अंतिम सिरा कहा है।तीन से चार किलोमीटर तक लंबी इस यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

तय समय से कुछ देर से शुरू हुई कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस  स्टेडियम ग्राउंड पर जाकर खत्म हुई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *