सिटी टुडे। पीताम्बरा माईं की नगरी में माईं के मंदिर में हाफ कपड़ों में आने वाले श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मंदिर के दरवाजों पर इस नए नियम के बोर्ड लगा दिए गए हैं। साथ ही गार्डों की ओर से रोक-टोक भी शुरू कर दी गई है। मां पीतांबरा मंदिर में मां बगलामुखी व धूमावती माई के दर्शन करने के लिए प्रति वर्ष 60 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं। खासतौर पर प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व नवरात्र के दिनों में यहां भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर प्रबंधन की ओर से अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। पीतांबरा पीठ मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक बीपी पाराशर ने बताया कि पुरुष धोती-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा, पेंट शर्ट पहनकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। जींस से भी परहेज नहीं है।
इसी प्रकार से महिलाएं साड़ी, सलवार-कुर्ता पहनकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी। लेकिन, हाफ कपड़े पहनकर मंदिर में आने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। मंदिर के सभी दरवाजों पर इसके बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। साथ ही गार्डों को ड्रेस कोड का पालन न करने वाले श्रद्धालुओं को गेट पर ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं।