May 19, 2025
Spread the love

सौसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय चौरे ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली थी । उसे समय यह संभावना जताई जा रही थी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अजय चौरे को भाजपा सांसद विधानसभा से टिकट दे सकती है लेकिन गुरुवार को जारी हुई भाजपा उम्मीदवारों की सूची के बाद इस अटकल पर विराम लग गया।

इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। दरअसल अजय चौरे कभी कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे लेकिन पिछले चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनके टिकट काट दी थी वह कमलनाथ के विरोधी माने जाते हैं ऐसे में उन्होंने नाराज होकर भाजपा में जॉइनिंग ले ली थी अब भाजपा से भी उन्हें टिकट नहीं मिली जिसको लेकर उनके समर्थक नाराज नजर आ रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *