दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक पट्टी ततारपुर स्कूल के शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शिक्षक बीमारी के चलते लंबे समय से परेशान थे। जिसकी वजह से यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंखे से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।