May 23, 2025
Spread the love

 

👉 आम तौर पर घरों में जूता-चप्‍पल सलीके से रखने में लोग लापरवाही बरतते हैं !!

👉 वास्तु शास्त्र  में घर की सभी चीजों को एक निश्चित दिशा एवं उचित स्थान पर रखना चाहिए !!

👉 अक्सर जूते-चप्पल को लोग घर की वरांडा पर ही उतार देते हैं. वहीं, कुछ लोग घर में जूते-चप्पल पहने रहते हैं !!

👆वास्‍तु शास्‍त्र की मानें तो ये दोनों तरीके गलत हैं !!

👉 आइए जानते हैं वास्‍तु के अनुसार घर में जूता-चप्‍पल  रखने के सही तरीके :-

 Pt Deonarayan Sharma

वास्तु सलाहकार

+91 94252 07282

+91 83199 44101 )

👉घर में पुराने जूते-चप्पल रखने से निगेटिव एनर्जी पैदा होती है !! घर की समस्याएं खत्‍म होने का नाम ही नहीं लेती !!

👉जूते-चप्पल इधर-उधर पड़े होने से घर में कलह बढ़ता है और आपसी संबंध खराब होते हैं !!

किस दिशा में रखें :-

👉 जूते चप्पल को दक्षिण ,पश्चिम ,वायव्य  या नैऋत्य कोण में रखना चाहिए !!

किस दिशा में ना रखें :-

👉 जूते चप्पल को उत्तर ,पूर्व ,ईशान या ब्रम्ह स्थान में भूलकर भी ना रखें !!

👉 इधर-उधर पड़े जूते-चप्‍पल नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं. इसलिए इन्हें हमेशा एक कोने में रखना चाहिए !!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *