
यूथ फेडरेशन जबलपुर के जमा खान ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी इंडिया 3 लाख 97 हजार रुपये हज यात्रा के लिए लेता है। जबलपुर स्थित अलमदिना हज टूर तथा अलमिजान हज टूर नामक प्राइवेट ट्रैवलर्स हज यात्रा के लिए साढ़े पांच से छ लाख रुपये ले रहा है।
हज यात्रा के नाम पर प्राइवेट ट्रैवलर्स द्वारा लोगों से अवैध वसूली किए जाने के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय से शिकायत किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत में कहा गया है कि हज यात्रा में जाने वाले व्यक्तियों को फीडबैक भी प्राइवेट ट्रैवलर्स द्वारा दिया जाता है।
बता दें कि यूथ फेडरेशन जबलपुर के जमा खान ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी इंडिया 3 लाख 97 हजार रुपये हज यात्रा के लिए लेता है। जबलपुर स्थित अलमदिना हज टूर तथा अलमिजान हज टूर नामक प्राइवेट ट्रैवलर्स हज यात्रा के लिए साढ़े पांच से छ लाख रुपये ले रहा है। जिसमें से 4 लाख रुपये बैंक खाते में तथा शेष रकम नगद लेते हैं। जो पूरी तरह से ब्लैकमनी होती है और किसी प्रकार की कोई रसीद नहीं दी जाती है।
हज यात्रा में जाने वाले को स्वयं के मोबाइल से यात्रा का फीडबैक देना होता है। प्राइवेट ट्रैवलर्स अपने मोबाइल से यात्रा का फीडबैक देते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि यात्रा का फीडबैक सही नहीं होने पर सेन्ट्रल हज कमेटी ऐसी एजेन्सियों से हाजियों का अनुबंध निरस्त कर देती है। हज यात्रा के नाम पर ब्लैकमनी लेकर प्राइवेट ट्रैवलर्स एजेन्सियों के मालिक ने सम्पत्ति एकत्र की है। मुस्लिम समाज में हज पवित्र यात्रा है, जिनके नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। जिसकी जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय से लिखित शिकायत की गई है।