दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर भारी भीड़ को लेकर आई शिकायतों के मद्देनजर अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक्शन मोड में आ गए हैं. सिंधिया अचानक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे. दरअसल, कई यात्रियों ने टर्मिनल 3 में भारी भीड़ से परेशान होकर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें दिशा निर्देश दिए. अचानक उनके एयरपोर्ट पहुंचने से सभी लोग हैरान रह गए थे. पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कथित तौर पर यात्रियों को यहां घटों तक इंतजार करना पड़ता है. सुरक्षा जांच से लेकर बोर्डिंग गेट तक भारी भीड़ से यात्री परेशान हैं. इन्हीं शिकायतों के बाद सिंधिया ने खुद एयरपोर्ट का दौरा करने का फैसला किया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज एंट्री गेट की संख्या 14 से बढ़ाकर 16 कर दी गई है. एयरपोर्ट के अंदर अधिकारियों के साथ बैठक में फैसला लिया गया है कि एंट्री से पहले वेटिंग टाइम दिखाने के लिए हर एक एंट्री गेट पर एक बोर्ड लगाया जाना चाहिए. वेटिंग टाइम दिखाने से लोगों को उस गेट तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जहां यात्रियों को सबसे कम इंतजार करना होगा.
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री तैयार कर रही एक्शन प्लान
इसके साथ ही सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक एक्शन प्लान तैयार भी तैयार किया है. माना जा रहा है कि इस प्लान के जरिए एयरपोर्ट पर यात्रियों को सहूलियतें भी दी जाएंगी. इसके तहत ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को घंटों तक इंतजार न करना पड़े.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के औचक निरिक्षण के दौरान उनके साथ एविएशन सचिव राजीव बंसल भी मौजूद थे। उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ , BCAS,जीएमआर के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिया। उन्होंने सीआईएसएफ को निर्देश दिया कि वो तत्काल प्रभाव से उन व्यवस्थाओं को लागू करें, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
1 हफ्ते का मिला वक्त
उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षा अधिकारियों को 1 हफ्ते का वक्त दिया है। उन्हें इस दौरान सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है और सुरक्षा और एमिग्रेशन में लगने वाले लंबे इंतजार को कम करने को कहा है।
लगातार मिल रही थी शिकायत
गौतरलब है कि पिछले कुछ वक्त से दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही भीड़ और अफरातफरी की शिकायतें बढ़ने लगी। लोग एयरपोर्ट के भीतर भारी भीड़ की फोटो शेयर कर रहे हैं। इस भीड़ को लेकर पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर ने टर्मिनल 3 पर लगे एक्सरे स्कैनिंग मशीन का जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मशीन बहुत स्लो हैं, इसलिए बहुत वक्त लग रहा है। इसी के कारण एयरपोर्ट पर भीड़ जमा हो रही है।
राहत की उम्मीद
माना जा रहा है कि सिंधिया के हस्तेक्षप के बाद यात्रियों को हो रही परेशानियों से जल्द ही राहत मिल सकती है। टर्मिनल पर इकट्ठा होने वाले भीड़ को जल्द नियंत्रित किया जाएगा।