चुनावी सरगर्मी तेज होते ही प्रदेश में चुनावी झड़प खूनी संघर्षों में बदलती जा रही है यही नही इसी समय पुरानी रंजिशें भी चुनावी आड़ में खूनी संघर्षों के रूप में बदली जा रही है। इसी क्रम में कल मंगलवार रात जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र में भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे गोरखपुर थाना के गुरुद्वारे के पास रहने वाले भाजपा नेता नरेश मिश्रा के भाई संजू मिश्रा पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में भाजपा नेता के पीठ में गोली लगी थी। जिन्हें की इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान सुबह करीब तीन बजे संजू मिश्रा की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गोली मारकर हत्या करने वाले चार लोगों के नाम सामने आए हैं। मृतक ने अस्पताल जाने के दौरान हमलावरों के नाम बताए थे। इस हत्याकांड के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। बता दें कि संजू मिश्रा आरएसएस की ग्राहक पंचायत में सचिव भी थे। उनके भाई नरेश मिश्रा बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों बाद मतदान है। चुनावी गतिविधियों को लेकर प्रशासन अलर्ट होने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ गोली चलने से पुलिस के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। घायल अवस्था में उन्होंने हमलावरों के नाम अपने भांजे को भी बताए हैं। वहीं मौके पर पहुंची गोरखपुर थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।