July 10, 2025
Spread the love

आसनसोल के सेन रेले रोड के बंधन बैंक की शाखा में कल बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया इनका कहना है कि बंधन बैंक के एक कर्मचारी देवदास गोप द्वारा कई ग्राहकों के साथ धांधली की गई है इनका कहना था की उस कर्मचारी पर विश्वास करके उन लोगों ने फिक्स्ड डिपॉजिट करवाया था लेकिन अब जब उनको पैसों की जरूरत पड़ी है और अपना फिक्स डिपाजिट तुड़वाकर पैसे अपने अकाउंट में जमा करवाना चाह रहे थे तब उनको पता चला कि उनके साथ धांधली हुई है पैसा जमा ही नहीं करवाया गया है जबकि उनके पास फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने के बाद बैंक द्वारा जो सर्टिफिकेट दिया जाता है वह ओरिजिनल सर्टिफिकेट है किसी ग्राहक का 8 लाख तो किसी ग्राहक का साढ़े 3 लाख रुपए के करीब गबन कर दिया गया । इस तरह से करीब एक करोड़ रुपए का गबन किया गया है।

ग्राहकों का कहना है कि कई लोगों के साथ इस तरह की धांधली की गई है इनका सवाल है की अगर बैंक में उनके नाम से फिक्स डिपॉजिट हुआ ही नहीं है तो बैंक का ओरिजिनल सर्टिफिकेट उस कर्मचारी के पास कैसे आया इस मुद्दे को लेकर ग्राहकों ने बैंक के सामने हंगामा मचाना शुरू कर दिया । ग्राहकों की एक ही मांग थी कि उनको अपना पैसा वापस चाहिए ।

घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राहकों को शांत किया इसके बाद बैंक के मैनेजर ने बताया की कई ग्राहकों ने इस तरह की धांधली की शिकायत दर्ज की है मामले की जांच की जा रही है और बैंक ग्राहकों के साथ पूरा सहयोग करेगा । उन्होंने कहा कि वह कर्मचारी अभी दोमहानी शाखा में कार्यरत है। बैंक की तरफ से उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बैंक की तरफ से ग्राहकों के साथ पुरा सहयोग किया जाएगा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *