
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से बहुत सार्थक चर्चाएं हुईं और अनेकों विषयों पर उनका मार्गदर्शन मिला। मध्यप्रदेश में 8, 9 व 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
दुनियाभर के 80 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश पधार रहे हैं। मध्यप्रदेश की परंपराओं के अनुरूप उनके स्वागत व्यवस्था की जा रही है। अनेकों प्रकार के कार्यक्रमों की रचना की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी सम्मेलन का उद्घाटन करने इंदौर पधार रहे हैं।
मध्यप्रदेश में 11-12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है।प्रवासी भारतीय सम्मेलन व इन्वेस्टर्स समिट में गुयाना व सूरीनाम के राष्ट्रपति के साथ ही अपने-अपने डेलिगेशन के साथ अनेकों देशों के मंत्री आ रहे हैं।68 देशों के बिजनेसमैन,इन्वेस्टर्स व 34 देशों के एंबेसडर पधार रहे हैं।
मध्यप्रदेश में G20 के अनेकों आयोजन होने हैं। 8 बैठकें मध्यप्रदेश में होनी हैं। खेलों इंडिया यूथ गेम्स भी यहाँ संपन्न हो रहे हैं। आज उसके लोगो का भी अनावरण होना है। इन सारे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन मिला।
मध्यप्रदेश की धरती पर जनजातीय भाई-बहनों को जल, जंगल और जमीन का अधिकार देने और उनकी संस्कृति व परंपराओं को अक्षुण्ण रखने के लिए हमने पेसा एक्ट लागू किया है। उसपर भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से चर्चा की और मध्यप्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की उन्हें जानकारी दी।