दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उर्वरक घोटाला मामले में 685 करोड़ रुपए की रिश्वत देने को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को नोटिस जारी किया है। स्पेशल जज विकास धूल ने रातुल पुरी को 18 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। कोर्ट ने ईडी की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए ये आदेश जारी किया। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नीतेश राणा ने कहा कि रतुल पुरी के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
इस मामले में ईडी ने आरजेडी नेता अमरेन्द्र धारी सिंह को 2 जून, 2022 को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। ईडी ने सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने इफ्को के तत्कालीन प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईपीएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक और विदेशी आपूर्तिकर्ताओं तथा निजी कंपनियों के प्रमोटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था और 12 ठिकानों पर तलाशी ली थी।