July 12, 2025
Spread the love

मध्यप्रदेश (MP) के श्योपुर (Sheopur) जिले में 3 कपल्स एक होटल में रंग रेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़े गए हैं. पुलिस की छापेमार कार्रवाई में तीन युवक और तीन नाबालिग लड़कियां अलग-अलग कमरे में नग्न अवस्था में मिले. पुलिस के पहुंचते ही होटल के स्टॉफ मौके से फरार हो गए. पुलिस तीनों युवक को पकड़कर थाने ले गई है.

जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओं को शहर के प्रीयल होटल (Priyal Hotel) में गलत गतिविधियां होने की सूचना मिली थी. जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई. पुलिस की टीम ने सूचना के बाद छापा मार दिया. इस दौरान तीन कपल्स (couples) अलग-अलग कमरे में कैद मिले. पुलिस ने उन्हें आपत्तिजनक हालत (couples in compromising position) में पकड़ा है.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही पर होटल स्टाफ मौके से फरार हो गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी होटल में हंगामा करते दिखे. पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई है. तीनों नाबालिग स्कूल की पढ़ने वाली बताई जा रही है. संभावना है कि घर से स्कूल के नाम पर निकली और प्रेमी के साथ मिलने होटल पहुंच गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *