
चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय जबलपुर की कार्य परिषद की बैठक के पूर्व नर्सिंग छात्रों ने vism कॉलेज के संचालक एवं चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय जबलपुर में कार्य परिषद के सदस्य सुनील सिंह राठौर के खिलाफ खोला मोर्चा
विगत दिवस जबलपुर में कार्यपरिषद की बैठक के पूर्व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से नरसिंग छात्रों छात्राओं ने अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया इस दौरान कई नर्सिंग कॉलेज के संचालक भी उनका साथ दे रहे थे . प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कार्य परिषद से सुनील राठौर को बाहर किया जाए सुनील राठौर नर्सिंग कॉलेजों से संबद्धता दिलाने के लिए अवैध वसूली की मांग करते हैं. छात्र छात्राओं के काफी विरोध के बाद राठौर पुलिस संरक्षण में कार्यपरिषद की बैठक में शामिल हो सके. ज्ञात हो कि सुनील सिंह राठौर ग्वालियर में वी आई एस एम नाम से विभिन्न कॉलेजों का संचालन करने के साथी नर्सिंग कोर्स एवं कागजी चिकित्सालय भी संचालित करते हैं अगर इनके चिकित्सालय के आयुष्मान योजनाओं का रिकॉर्ड गहन परीक्षण कर जांच कराई जाए तो राठौर के घपले उजागर होँगे.
