जीरापुर कस्बे में बारात पर पथराव करने वालों के घरों पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला
राजगढ़, । जिले के जीरापुर कस्बे में बारात पर पथराव करने वालों के घरों पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। गौरतलब है कि मंगलवार रात को कस्बे में एक धार्मिक स्थल के समीप से दलित वर्ग के दूल्हे की बारात निकलने पर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने डीजे बंद करवाने के साथ ही बारातियों पर पथराव भी कर दिया था। पत्थरबाजी की इस घटना में कुछ बारातियों को चोटें भी आई थीं। इस घटना से इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। दो फरार हैं। गुरुवार को प्रशासन ने आरोपितों के मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की।