December 23, 2024
Spread the love

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कलेजियम ने बुधवार को इलाहाबाद, बांबे, मद्रास और दिल्ली के हाई कोर्ट में स्थायी न्यायाधीश बनाने के लिए 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को की है। तीन सदस्यीय कलेजियम द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट के लिए सबसे ज्यादा 10 नामों की सिफारिश की गई है। इसके अलावा कलेजियम ने मद्रास हाई कोर्ट के लिए पांच, बांबे हाई कोर्ट के लिए चार और दिल्ली हाई कोर्ट के लिए एक नाम की सिफारिश की है। इस कलेजियम में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ भी शामिल हैं।

23 नवंबर 2022 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के कलेजियम ने सर्वसम्मति से इन नामित दस अतिरिक्त न्यायाधीशों को हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी। उत्तर प्रदेश के सीएम और राज्यपाल ने भी उपरोक्त सिफारिश पर सहमति व्यक्त की थी। इसके बाद अगली प्रक्रिया के तहत इन नामित अतिरिक्त न्यायाधीशों की फिटनेस और उपयुक्तता का पता लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के साथ परामर्श किया गया था। कलेजियम ने उसी प्रक्रिया का पालन किया और बताया कि बांबे, मद्रास और दिल्ली हाई कोर्ट में स्थायी जजों की नियुक्ति के लिए इसी तरह प्रक्रिया अपनाई गई।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के लिए इन नामों की सिफारिश

जस्टिस चंद्र कुमार राय, जस्टिस कृष्ण पहल, जस्टिस समीर जैन, जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव, जस्टिस सुभाष विद्यार्थी, जस्टिस बृज राज सिंह, जस्टिस श्रीप्रकाश ¨सह, जस्टिस विकास बधवार, जस्टिस ओम प्रकाश त्रिपाठी और जस्टिस विक्रम डी चौहान।

मद्रास हाई कोर्ट के लिए नामों की सिफारिश

जस्टिस सुंदरम श्रीमथ, जस्टिस डी भरत चक्रवर्ती, जस्टिस आर विजयकुमार, जस्टिस मोहम्मद शफीक और जस्टिस जे सत्य नारायण प्रसाद।

बांबे हाई कोर्ट के लिए सिफारिश

जस्टिस राजेश नारायणदास लड्डा, जस्टिस संजय गणपतराव मेहारे, जस्टिस गोविंदा आनंद सनप और जस्टिस शिवकुमार गणपतराव दिगे।

दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट के लिए जस्टिस अमित शर्मा के नाम की सिफारिश की गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *