
सिटी टुडे। मध्यप्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा प्रदेश सरकार द्वारा काम नहीं दिए जाने से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि उनका मध्य प्रदेश सरकार से कोई झगड़ा नहीं है वह केवल काम करना ही चाहते हैं और फिर अगर मुझे काम नहीं दिया गया तो मैं वीआरएस ले लूंगा।
भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा निलंबित चल रहे थे और उन्हें अदालत से जीतने के बाद भी काफी समय तक पुलिस मुख्यालय में कक्ष तक आवंटित नहीं किया गया था। पहले तो अदालत के आदेश के बाद भी उनकी बहाली करने में भी काफी समय लगा दिया गया और अब वह काम नहीं मिलने से नाखुश है। उनका कहना है कि वह मध्य प्रदेश पुलिस में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और वह केवल काम चाहते हैं।
सोशल मीडिया चैनलों को भेजेंगे नोटिस
पुरुषोत्तम शर्मा यूट्यूब और फेसबुक चैनलों पर उनकी एक निजी बातचीत को बिना अनुमति एवं बिना सहमति के रिकॉर्ड करके चलाए जाने पर भी बेहद नाराज हैं। IPS शर्मा ने इस बातचीत में इस्तीफा देने की धमकी दी थी। शर्मा ने बताया कि उनकी बातचीत को बिना अनुमति एवं बिना सहमति के रिकॉर्ड करके प्रसारित किया गया है जो उनकी निजता के अधिकार का उल्लंघन है। वह इसके खिलाफ संबंधित व्यक्तिओं को नोटिस भेजेंगे।