जल उपभोक्ता सदस्यों व अध्यक्षों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 मई
खरगोन – मप्र सिंचाई प्रबंधन में कृषकों की भागीदारी अधिनियम 1999 के अधीन रिक्त टी.सी. सदस्यों/अध्यक्षो के पदों के आम निर्वाचन की संसोधित अधिसूचना जारी की गई है। निर्वाचन को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा प्रारूप 1 जारी किया गया। प्रारूप-1 के अनुसार 17 मई से 24 मई तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते है। 23 मई को एक से अधिक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में भू-धारक होने पर एक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भू-धारक द्वारा घोषणा 26 मई को नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं विधिमान्यता नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची व 30 मई तक अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित है। 2 जून को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और निर्विरोध निर्वाचन परिणामो की घोषणा होगी। 14 जून को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान तथा मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना होगी। 17 जून को सारणीकरण व निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणामो की घोषणा तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। 20 जून को अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची एवं सूचना का जनपद पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शन तथा निर्वाचित सदस्यों को सूचना भेजी जाएगी। 23 जून को नाम निर्देशन पत्र की प्राप्ति 11 बजे से 12 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 12:30 से 1 बजे तक, नाम निर्देशन की वापसी अपराह्न 1 बजे से 1:30 बजे तक,निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, निर्वाचन की दशा में मतदान मतपत्र द्वारा मतदान अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक तथा मतगणना तथा परिणामों की घोषणा इसी तारीख में होगी।