May 11, 2025


    प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शहरी क्षेत्र के श्रमिकों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन

विदिशा – शहरी क्षेत्रों के असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ दिया जायेगा। योजना में पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। आजादी के अमृत महोत्सवष् में सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन अभियान चलाकर किया जाएगा। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था में पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सकेगा।

               प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ स्ट्रीट वेन्डरमिड-डे-मील वर्करबोझा ढोने वाले,  ईट भठ्ठा मजदूरमोचीकूड़ा बीनने वालेघरेलू कामगाधोबीरिक्शा चालकभूमिहीन मजदूरकृषि श्रमिकनिर्माण श्रमिकबीड़ी श्रमिकहथकरघा श्रमिक,  चमड़ा श्रमिकदृश्य-श्रव्य बाधित श्रमिकदैनिक वेतन भोगीसफाई कर्मचारीऑउटसोर्स संस्था द्वारा नियोजित कर्मचारीसफाई कर्मचारी या इसी तरह के अन्य व्यवसाय में काम करने वाले श्रमिकों को दिया जा सकता है।

               प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह द्वारा सभी नगर निगमोंनगर पालिकाओं और नगर परिषदों को इस संबंध में कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *