April 29, 2025

सिटी टुडे, भिण्ड। फूफ थाना प्रभारी द्वारा अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को लेन-देन कर छोड़े जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्राम दुल्हागन निवासी फरियादिया ने अटेर एसडीओपी को आवेदन देकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
अटेर एसडीओपी को दिए आवेदन में ग्राम दुल्हागन थाना फूफ निवासी रचना पत्नी उमेश ने बताया है कि उसका पति आपराधिक प्रवृत्ति का है जो अवैध हथियार रखता है। जिसकी शिकायत फूफ थाने की डायल 100 को एक अप्रैल 2023 को की थी, जिस पर फूफ पुलिस मेरे पति को एक अप्रैल को ही 11 बजे अवैध हथियार के साथ पकडक़र थाने ले गई थी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज थाने परिसर में लगे कैमरों में उपलब्ध है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करते हुए एक अप्रैल की शाम सात बजे लगभग उसे छोड़ दिया गया। जब अवैध हथियार पकड़े जाने के बाद कार्रवाई नहीं हुई तो मैंने पता किया, तब मालूम हुआ कि फूफ थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने साबू खान के माध्यम से 50 हजार रुपए का लेन-देन कर उसे बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया, जिसके सीसीटीवी फुटेज जांच कर सत्यता का पता लगाया जा सकता है। इसके बाद जब मैंने शिकायत की तो थाना प्रभारी और साबू खान ने तीन हजार रुपए देकर मुझे जयपुर जाने को कहा, मुझे बस में बिठा दिया। जब मैं जयपुर पहुंची तो वहां मारपीट शुरू कर दी, जब मैंने साबू खान से बात की तो उन्होंने कहा वहीं पर रहो, मारपीट करे तो सहन करो।

इनक कहना है-

प्रार्थिया शिकायती आवेदन लेकर आई है, जिसमें उसने अपने पति पर मारपीट करने और फूफ थाना प्रभारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें लिखा है कि फूफ थाना प्रभारी ने मेरे पति को अवैध हथियार के साथ पकड़ा, लेकिन उस पर बिना कार्रवाई के ही पैसे लेकर छोड़ दिया। मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
श्रीमती पूनम थापा, प्रभारी एसडीओपी अटेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *