
सिटी टुडे। मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का स्वास्थ्य नासाज है। इसको लेकर उनके द्वारा टेस्ट कराए गए लेकिन सभी रिपोर्ट में वे फिट आए। उनके स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की अफवाह चल रही हैं। उनके परिजन ने बताया कि उनके पैरालिसिस को लेकर चल रही खबरें मनगढ़ंत और गलत हैं।
डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि नई दुनिया अखबार ने मुझे लकवा मारने की खबर प्रकाशित की थी, जो पूरी तरह गलत है। इससे अखबार से जनता का विश्वास उठ जाएगा। मैंने एमआरआई कराया था, थोड़ा रेस्ट किया। इस तरह से खबर चलाना किसी का षड़यंत्र है, मैं इसकी निंदा करता हूं।
गौरतलब है कि डॉक्टर गोविंद सिंह को 1 हफ्ते पहले कुछ कमजोरी महसूस हुई तो उसके बाद उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर अपने डॉक्टर से सलाह ली तो पता चला कि उन्होंने कोई नियमित दवा नही ली थी, जिसके चलते असहज महसूस कर रहे थे। डॉक्टर ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी। तब से वे ग्वालियर में अपने आवास पर ही आराम कर रहे थे।
डॉ. गोविंद सिंह के बेटे अमित सिंह ने सिटी टुडे से बातचीत में बताया कि मीडिया में चल रही सभी जानकारियां गलत हैं।एहतियातन सभी टेस्ट कराए थे, जिनकी रिपोर्ट आ गई है। ये एकदम नॉर्मल है। वे अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
मीडिया पर्सन को किसी की भी निजी जानकारी से सम्बंधित समाचार बिना प्रमाण के प्रकाशित करना पत्रकारिता के सिद्धांत के विपरीत है नई दुनिया अखबार इतना प्रतिष्ठित अखबार होते हुए भी ऐसी लापरवाही कैसे कर सकता है ये किसी षड्यंत्र का हिस्सा महसूस हो रहा है अतः हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे ताकि लगातार गैरजिम्मेदाराना पत्रकारिता पर नकेल डाली जा सके ऐसे तो कोई कुछ भी किसी के खिलाफ प्रचारित करेगा यह प्रचलन बढ़ने लगा है इस पर रोक लगनी ही चाहिए ऐसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति पत्रकारिता के लायक ही नहीं है।