May 23, 2025
Spread the love

सिटी टुडे, इंदौर। चार दिन पहले एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के पास आधी रात (Night) को लावारिस हालत (unclaimed condition) में छोड़े गए चार बच्चों (four children) के मामले में उनके परिजन का पता चल गया है। गुरुवार को इनका पिता भोपाल से इंदौर पहुंचा और बच्चों की शिनाख्त की। पिता ने बताया कि उसकी पत्नी तीन माह पहले चार बच्चों को अपने साथ लेकर अशोक नगर स्थित मायके जाने का कहकर निकली थी लेकिन फिर नहीं लौटी। पिता जब तीन माह बाद बच्चों से मिले तो वे काफी भावुक हो गए। हालांकि मां अपने बच्चों को खुद से यूं बेकद्री से दूर नहीं कर सकती लेकिन इस मां को कलयुगी रूप धारण करने की मजबूरी के पीछे भी कमजोर आर्थिक हालात औऱ गृह क्लेश एक वजह हो सकती है।

बहरहाल अभी तक पिता ने बच्चों के आधार कार्ड सहित कोई भी दस्तावेज नहीं दिए हैं। इसलिए बच्चों को उन्हें सौंपा नहीं जा सका। अब जल्दी ही वे इससे संबंधित दस्तावेज लेकर लौटेंगे। इसके साथ ही बाल कल्याण समिति ने बच्चों के दादा-दादी को भी बुलाया है। उनके द्वारा भी पहचान की जाएगी और फिर बच्चों को सौंपने की विधिवत प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *