चार चतुर एसोसियेट के संचालक मंडल में शामिल ठग नारायण दास राठौर को ग्वालियर पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा है। उस पर दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह दिल्ली के कन्हैया नगर में छिपकर रह रहा था। उसकी गाड़ी यहां खड़ी दिखी, लेकिन वह फ्लैट में था। उसे बाहर निकालने के लिए ग्वालियर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से मंत्री के आने की खबर फैलाई और गाड़ी हटाने के लिए मुनादी करवाई। जैसे ही वह गाड़ी हटाने बाहर आया तो उसे दबोच लिया। उसे पकड़कर टीम ग्वालियर ले आई है। इन लोगों ने सैंकड़ों लोगों से प्लाट खरीदने के एवज में एक प्लाट मुफ्त देने और 40 किस्तों में पूरा पैसा वापस देने का झांसा देकर ठगी की थी। गि
एक आरोपित ने हंगामा भी किया
पड़ाव इलाके में चार चतुर एसोसियेट नाम की कंपनी खोली थी। इस कंपनी के संचालक अजय जादौन, अशोक कुशवाह, गणेश ओझा, नारायण दास राठौर, हिमांशु व अन्य लोगों ने मिलकर करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इसके बाद यह लोग भाग गए थे। इन पर कई एफआइआर दर्ज हुईं। इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। नारायण दास राठौर की लोकेशन दिल्ली के कन्हैया नगर में मिली। पुलिस उसे तलाशने पहुंची तो यहां एक एक्टिवा रखी मिली, जिस पर ग्वालियर का नंबर था। पुलिस को शंका हुई तो यहां सड़क निर्माण का भूमि-पूजन करने के लिए मंत्री के आने की खबर फैलाई और वीआइपी रूट से गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस दौरान नारायण दास राठौर बाहर आ गया। जैसे ही वह बाहर आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। यहां उसने हंगामा भी किया, लेकिन दिल्ली पुलिस भी साथ थी। लोगों को मालूम हुआ कि वह ठग है तो किसी ने सहयोग नहीं किया। उसे लेकर टीम ग्वालियर आ गई है।