May 10, 2025

मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं हाल ही में मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला मामले में सख्त रुख अपनाते हुए हाइकोर्ट ने 19 नर्सिंग कॉलेजों की मन्यता रद्द कर दी है। इसे लेकर एनएसयूआई ने फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। छात्र नेता रवि परमार के नेतृत्व में एनएसयूआई ने सहायक पुलिस आयुक्त और नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

क्या है मामला

छात्र नेता रवि परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में जिन नर्सिंग कॉलेजों ने फर्जी फैकल्टी लगाकर मान्यता प्राप्त की थी उन कॉलेज संचालकों पर तत्काल FIR दर्ज की जाए। और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो क्योंकि इनकी वजह से हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक चुका हैं।

छात्र नेता परमार ने मांग करते हुए कहा कि फर्जी फैकल्टी वाले नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी छात्र-छात्राओं को नियमानुसार दूसरे कॉलेजों में जल्द से जल्द ट्रांसफर किया जाए। जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य सुरक्षित रहें।

छात्र नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन फर्जी कॉलेज संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके से प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। साथ ही सीएम हाउस का घेराव भी किया जाएगा। इस मौके पर राजवीर सिंह, ईश्वर चौहान,विराज यादव,सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *