
विश्व प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर आज मानसा कोर्ट में गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई व गैंगस्टर जग्गू भगवानपूरिया ने अपने-अपने वकील के जरिए याचिका दायर की है। गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई व भगवावनपूरिया ने इस हत्याकांड में यू-टर्न लेते हुए खुद को बेगुनाह बताया हैं और कहा है कि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है उन्हें इस मामले में गलत फंसाया जा रहा है अतः न्यायालय से दरख्वास्त है कि इस प्रकरण से मुक्त किया जाए। हालांकि इस याचिका पर कोर्ट में सुनवाई 5 जनवरी 2024 को होगी।
आज सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में मानसा कोर्ट में दोष तय करने के लिए पेशी थी। इस दौरान दोनों गैंगस्टरों के वकीलों ने याचिका दायर की। गौरतलब है कि कोर्ट के पास पावर होती है कि अगर किसी आरोपी पर दोष तय नहीं होते तो उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। चूंकि पकड़े गए आरोपी से कोई ऐसा सबूत पुलिस बरामद नहीं कर सकी जिससे ये सिद्ध हो कि लॉरेंस अथवा जग्गू इस हत्याकांड में शामिल थे बस इसी वीक पॉइंट का फायदा कुख्यात शातिर गैंगस्टर उठाना चाहते है।
गैंगस्टरों द्वारा दायर की गई याचिका पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू का कहना है कि हर किसी को अपना पक्ष रखने का अधिकार होता है। लेकिन इन गैंगस्टरों द्वारा पहले इंटरव्यू व फोन कॉल द्वारा कबूल किया गया है कि उन्होंने हत्या क्यों की है। उन्होंने आगे कहा कि इन गैंगस्टरों के पास बहुत पैसा होता है ये कुछ भी कर सकते हैं, महंगे से महंगा वकील कर सकते हैं। जब जेल में इन्हें 5 स्टार सुविधाएं मिल रही हैं तभी तो ये खुद सरेआम हत्याएं करवाकर ओपनली जिम्मेदारी ले रहे है और पुलिस भी देखिए शूटरों से इनके हत्याकांड में लिंक साबित कर क्यों नहीं पा रही इससे स्पष्ट है कि इनके ऊपर सरकारें मेहरबान है।