December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे। ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का दो बदमाशों ने बहला फुसला कर अपहरण कर लिया और उसको वह लोग सुनसान इलाके में ले गए। जहां उसके साथ दोनों आरोपियों ने रेप किया है। लड़की ने जब आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसे ऊंचाई से धक्का दे दे दिया। मारपीट और धक्का देने से छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई है।उसे इलाज के लिए ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

लक्ष्मी कॉलोनी में रहने वाली 15 साल की छात्रा से एक युवक की पहचान थी। युवक उसे बाइक पर बिठाकर अपने साथी की मदद से दूर दराज इलाके में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई ।लेकिन लड़की ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर बदमाशों ने अपनी मनमानी कर डाली और उसे धक्का दे दिया। जिससे लड़की घायल हो गई है, ग्रामीणों की मदद से लड़की अपने परिवार वालों के पास पहुंची।

लड़की ने खुद बताई घटना 

डबरा में रहने वाली एक छात्रा ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती है उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर है शरीर के अन्य अंगों में भी फ्रेक्चर है उसकी हालत चिंताजनक है। लड़की ने डबरा सिटी थाना पुलिस में 31 जनवरी को जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके मुताबिक 29 जनवरी को सुबह के समय जब वो कोचिंग पढ़ने का रही थी तो उसे रास्ते में उसे कोचिंग में पढ़ने वाले दो लड़के मिले, उन्होंने जबरन उसे मोटरसाइकिल पर बैठाया और सहराई पुल पर ले गए वहां उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया और फिर मुझे पुल से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद बच्ची बेहोश हो गई 30 फीट उंचाई से फेंके जाने से उसे मल्टीपल फ्रेक्चर हो गए, रीढ़ की हड्डी टूट गई , पैर की हड्डी टूट गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गाँव वालों की मदद से उसे अस्पताल पहुँचाया फिर परिजनों ने उसे ग्वालियर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है।

प्राइवेट पार्ट में डाला हाथ

आरोपियों ने छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का दावाब डाला. जब छात्रा राजी नहीं हुई तो बॉबी रावत ने अपने हाथों से उसके प्राइवेट पार्ट को चोटे पहुंचाई. वह किसी को कुछ घटना के बारे में ना बता सके. इसलिए आरोपियों ने सहराई पुल के ऊपर से नीचे फेंक दिया और आरोपी उसे फेंकने के बाद दोनो आरोपी फरार हो गए.

छात्रा को 24 घंटे बाद आया होश

छात्रा के 24 घंटे बाद होश में आने के बाद पुलिस ने उसके बयान लिए और माता-पिता ने इस घटना की शिकायत थाने में की. वहीं पुलिस ने छात्रा के बयान और माता-पिता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट, गैंगरेप, अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

आरोपी के परिजन बोले “बच्चा” तो कोचिंग में था 

इस पूरे मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच में जुटी है, ताकि घटनाक्रम की वास्तविक स्थिति का पता लग सके. इस संबंध में थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि छात्रा के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म और पुल से फेंकने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही. कोचिंग और मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एसआईटी गठित की और फिर दो आरोपियों में से एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अभी फरार है। पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा उसके परिजन आज शुक्रवार को ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचे और पूरी घटना को ही फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है, लड़की जिस समय की घटना बता रही है उस समय तो उनका बच्चा कोचिंग में पढ़ रहा था, हमने पूछताछ की है, आरोपी के दादा बालकिशन ने पुलिस से कहा कि आप लड़के का मोबाइल चेक कर लें कोचिंग के सीसीटीवी चैक कर लें सब सच पता चल जायेगा।

आरोपी के दादाजी ने दावा किया कि लड़की के साथ कोई घटना नहीं हुई उसे किसी ने पुल से फेंका भी नहीं हैं वो खुद पुल से कूदी है। हमने जब पुल पर जाकर पता लगाया तो वहां कुछ महिलाओं ने बताया कि लड़की अकेली पुल पर थी और मोबाइल पर बात करते करते कूद गई, महिलाएं वहां कंडे थाप रही थी वो दौड़कर पहुंची फिर और लोगों को बुलाकर लड़की को अस्पताल पहुँचाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जल्दबाजी में हमारे बच्चे को पकड़ा है जबकि उसने कोई गलत काम ही नहीं किया।

दोषी बचेगा नहीं, निर्दोष को परेशान नहीं किया जायेगा 

एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि आरोपी बच्चे के परिजन आये थे उन्होंने हमें घटना के बारे में कुछ तथ्य बताये हैं आरोपी के परिजनों ने एक आवेदन दिया है  उसमें उन्होंने कुछ एविडेंस भी दिए हैं , हम इनके बिन्दुओं को भी अपनी जाँच में शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी एसआईटी को भी कुछ तथ्य मिले हैं, हम भरोसा दिलाते हैं कि यदि कोई दोषी होगा तो उसे सजा मिलेगी और यदि निर्दोष होगा तो उसे परेशान नहीं किया जायेगा।

sititoday.com www.sititoday.com

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *