December 23, 2024
Spread the love

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोशिश रंग लाई, ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात
ग्वालियर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से ग्वालियर शहर को आईटी और स्टार्टअप के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर को आईटी और स्टार्टअप का बड़ा केंद्र बनाने में जुटे हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में देश के 24 ‘सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप’ में से एक केंद्र खुलने जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंजूरी दे दी है। इसे लेकर जल्द ही एसटीपीआई (सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया) की टीम ग्वालियर का दौरा करेगी।
इस केंद्र के खुलने से ग्वालियर में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। ग्वालियर शहर देश में एक बड़े आईटी हब के रूप में उभरेगा। इससे पहले ग्वालियर को 6 लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर की सौगात भी मिली है। इस परियोजना को भी हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिली है।
सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर यह मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा था कि आपके मंत्रालय विभाग एसटीपीआई द्वारा देश में 24 सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप खोले जा रहे हैं, आपसे निवेदन है कि इसका एक केंद्र ग्वालियर में खुले। सिंधिया के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर में केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है।
सिंधिया ग्वालियर-चंबल संभाग के विकास को कई सौगातें दे चुके हैं। राज्य सरकार के साथ मिलकर कई काम किए जा रहे हैं। ग्वालियर में कई परियोजनाओं के लिए धनराशि जारी भी चुकी है। सिंधिया का लक्ष्य ग्वालियर को दिल्ली जैसा एक बड़ा औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र बनाना है।
इस नए सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप से ग्वालियर के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। स्टार्टअप को शुरुआती दौर में मदद मिलेगी और वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगे। यह केंद्र ग्वालियर को आईटी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *