सिटी टुडे। केंद्रीयमंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने एक दिवसीय ग्वालियर दौरे पर आए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया आज जन्माष्टमी के अवसर पर भी कई धार्मिक आयोजनो में शामिल हुए व मंदिर जाकर भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना भी की।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ग्वालियर के एतिहासिक जीवाजी क्लब में नई शूटिंग रेंज, क्रिकेट टर्फ़ व स्विमिंग पूल का उद्घाटन करने गए ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिस नवनिर्मित शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया उसे इस बार ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली प्रसिद्ध शूटर मनु भाकर के नाम पर रखा गया था।
केंद्रीयमंत्री ने इसके बाद मनु भाकर को विडीओ कॉल लगाकर लम्बी बातचीत की, भरे मंच से सैंकड़ों लोगों के सामने उन्हें बताया की आपके नाम पर एक नया शूटिंग रेंज ग्वालियर में स्थापित किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने मनु भाकर को खुद के द्वारा राइफ़ल चला कर निशाना लगाने के बारे में बताया व अंत में मनु भाकर के माता पिता से भी बात की।
उल्लेखनीय है कि क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम और मानसेवी सचिव तरुण गोयल और उनकी टीम के समर्पण भाव के कारण यह सब संभव हो पाया है। जीवाजी क्लब के विकास के नए सोपान लिखे गए हैं। क्लब खेल, सामाजिक कार्य और महिला उत्थान जैसे अनेक सकारात्मक कार्यों में अध्यक्ष व सचिव और उनकी टीम के नेतृत्व में लगातार योगदान दे रहा है। इससे क्लब को एक नई पहचान मिली है। यह जानकारी जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम और मानसेवी सचिव तरुण गोयल ने साझा की है