हाथ से साड़ियां बनाने के लिए प्रसिद्ध, ऐतिहासिक एवं पुरातन नगरी चंदेरी में आज हैंडलूम पार्क का अवलोकन सोमवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कर चंदेरी साड़ियों के बुनकरों से संवाद किया।
चंदेरी साड़ियों का ताना-बाना बुनने वाले ये बुनकर परंपरागत कला को सहेजते हुए आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल भी कर रहे हैं और अपनी साड़ियों की चमक से दुनिया को चंदेरी की ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होँने कहा सरकार आप को हर सम्भव मदद करने को तैयार है व सभी को शुभकामनाएं दीं ।