May 8, 2025

सिटी टुडे। मध्य प्रदेश के गुना से गुजरे नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर बुधवार तड़के लगभग सुबह 4.30 बजे सड़क किनारे खराब खड़े डंपर से एक के बाद एक दो ट्रक टकरा गए। इस हादसे में 1 मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी सामने आई है कि गुडग़ांव से हरियाणा जा रहा पार्सल का ट्रक हाइवे पर म्याना के पास सड़क पर खड़े डंपर में पीछे की तरफ टकरा गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दुर्घटना के दौरान डंपर और दो ट्रक एक-दूसरे से टकराने के बाद आगजनी का खतरा नजर आ रहा था। इसलिए एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर बुला ली गई थी। हादसे के दौरान कुछ दूर के बाद सड़क को वन-वे कर दिया गया था, ताकि बचाव और राहत कार्य प्रभावित न हों।

इस हादसे के कुछ ही समय बाद इसी हाइवे से ही गुजर रहा एक अन्य ओवर लोडेड ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त पार्सल ट्रक से टकरा गया। दूसरे ओवरलोड ट्रक में विदिशा जिले के सिरोंज निवासी जितेंद्र गुर्जर 30 साल और उसका छोटा भाई कृष्ण गुर्जर 22 साल सवार थे, जो नशे में मदहोश थे, ये दोनों भी घायल हो गए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर म्याना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलाकर मृतक का शव व घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन मप्र में मोहन सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट यूनियन माफियाओं के अनैतिक दबाव के कारण RTO बैरियर बंद किए जाने के बाद मप्र में जहां खुलेआम ओवर लोडिंग बढ़ी है वहीं इसी ओवर लोडिंग के कारण नशेड़ी ड्राईवर एक्सीडेंट होने की दशा में गाड़ी संभाल नहीं पा रहे हैं जिसके चलते लगातार एक्सीडेंट की संख्या और मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *