सिटी टुडे। मध्यप्रदेश में पुलिस 11 साल तक जिस शख्स के मर्डर केस की पड़ताल करती रही वो अब जिंदा मिल गया है बताया गया है कि बीती 7 सितंबर 2021 को पुलिस को लापता शख्स मिला जबकि 11 साल पहले गांव के पांच लोगों को उसकी हत्या को लेकर आरोप में धर लिया गया था। अब वापस लौट कर व्यक्ति ने बताया कि उसका शरीर पुरुषों का है, जबकि वो मानसिक रूप से महिला है।
मामला मध्यप्रदेश के हरदा जिले का है, जुलाई 2013 में जिले के रहटगांव थाने में एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तलाशी शुरू हुई लेकिन शख्स के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। जनवरी 2017 में युवक के पिता ने हरदा स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की, कहा कि गांव के ही 5 युवकों उनके बेटे की हत्या कर शव छिपा दिया। मामले की सुनवाई हुई, कोर्ट ने अगस्त 2017 में पुलिस को इसकी जांच के आदेश दिए उसने कार्रवाई करते हुए पांचों के खिलाफ हत्या, शव छिपाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। अब ये 5 लोग हीं नहीं इनके परिवार भी राहत की सांस ले सकेंगे।
अगस्त 2019 में पुलिस ने केस की पड़ताल कर केस खत्म कर दिया। लेकिन लापता युवक के पिता पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। कोर्ट ने पुलिस को फिर से जांच के आदेश दिया। मामले में मुख्य बात ये थी कि पुलिस को ये नहीं पता था कि युवक जिंदा है या उसकी मौत हो चुकी है। केस सुलझाने के लिए ये सबसे बड़ा चैलेंज था।
“किन्नरों जैसा व्यवहार करता था”
सितंबर 2023 में जांच एसडीओपी (टिमरनी) आकांक्षा तलया को सौंप दी गई। तलया ने लापता शख्स के परिजनों, गांव के लोगों और अन्य लोगों से फिर से पूछताछ शुरू की। युवक के पिता ने जिन 5 लोगों पर आरोप लगाए थे उनके और लापता युवक के बीच किसी भी तरह की पुरानी रंजिश के साक्ष्य नहीं मिले। पुलिस की पड़ताल आगे बढ़ी तो पूछताछ में सामने आया कि युवक का व्यवहार अलग था. बताया गया कि वो ‘किन्नरों’ जैसा व्यवहार करता थ। पुलिस को ये बात पता चली तो मामले में अलग तरह से जांच शुरू हुई।
रहटगांव थाना प्रभारी और उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। हरदा और आसपास के जिलों की किन्नर टोलियों से फोटो और हुलिए के आधार पर पूछताछ शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पुलिस जिस मृत व्यक्ति को ढूंढ रही है वो जिंदा है और दिल्ली में है।
जांच में पता चला कि लापता युवक पंजाब में भी अलग-अलग इलाकों में रहा। ये खुलासा होने के बाद पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और दिल्ली में युवक को खोज निकाला।
किन्नर बनकर खुश हूं, मुझे घर नहीं लौटना’
युवक ने अब अपने परिवार के साथ रहने से मना कर दिया है उसने कहा कि मैंने अपने लिए एक अलग दुनिया बनाई है और अब मैं उसी दुनिया में रहूंगा।