December 23, 2024
Spread the love

आईजी ग्वालियर ने लाइन परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।

ग्वालियर। 27.09.2024 आज शुक्रवार दिनांक 27.09.2024 को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) द्वारा ग्वालियर पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के प्रारंभ में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन को पुलिस गार्ड द्वारा सलामी दी गई और उनके द्वारा गार्ड का निरीक्षण किया जाकर अच्छे टर्न आउट के लिए इनाम देने की घोषणा की। उसके बाद आईजी ग्वालियर ने पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर रिकॉर्ड का अदतन व सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा पुलिस लाईन में पुलिस परिवार के बच्चों के लिये संचालित दिशा लर्निंग सेंटर तथा लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया और वहां अध्ययनरत छात्रों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होने लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु रखी गई पुस्तकों का भी अवलोकन किया और पुलिस लाइन के रोजनामचा शाखा, रीडर शाखा एवं स्टोर का निरीक्षण किया गया। उन्होने पुलिस लाईन में बलवा ड्रिल सामग्री पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश रक्षित निरीक्षक को दिये। आईजी ग्वालियर ने पुलिस लाईन में उपलब्ध बल की स्थित की भी जानकारी ली और पुलिस लाईन के रिकॉर्ड का बारीकी से अवलोकन किया गया और उसके अदतन व सत्यापन के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उन्होने पुलिस लाइन में उपलब्ध शासकीय वाहनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उचित रखरखाव के निर्देश दिये। वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी ग्वालियर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया और सभी को पौधारोपण करने के लिये प्रेरित किया गया। तदुपरान्त उनके द्वारा पुलिस कर्मियों के लिये स्थापित पुलिस केंटीन का भी निरीक्षण किया गया और वहां कार्यरत पुलिस कर्मियों को इनाम देने की घोषणा की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *