- संस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर अश्लील नृत्य के मजे लेते रहे जिम्मेदार
- पुलिस अधीक्षक ने तो डांसर आरक्षक पर लिया त्वरित एक्शन
- नगरपरिषद के जिम्मेदार पल्ला झाड़ रहे
नीमच। जिले के सिंगोली कस्बे में दशहरा उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जिस अश्लीलता का प्रदर्शन हुआ, उसे लेकर शुचिता, संस्कृति और सभ्यता की दुहाई देने वाली भाजपा और चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जमकर छीछालेदार हो रही है।
दरअसल बीते दिनों नगरपरिषद सिंगोली के तत्वावधान में दशहरा उत्सव के तहत आर्केस्ट्रा का आयोजन रखा। मेला समिति अध्यक्ष लता शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील सोनी की अगुवाई में यह शाम सजाई गई थी। मंच के सामने बतौर अतिथि जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण,सरवानिया महाराज नप अध्यक्ष शंभुलाल धाकड़, रतनगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष, मोरवन मंडल अध्यक्ष, सुनील जैन भेसरोडगढ़, राजकुमार मेहता, सिंगोली टीआई बीएल भाभर, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागोरी, खुद सिंगोली नगरपरिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ आदि मौजूद रहे थे। बताते हैं कार्यक्रम में देर रात 2 बजे के लगभग दो महिला डांसर ने बेहद फूहड़ नाच का प्रदर्शन किया, टिप टिप बरसा पानी ..गाने पर नर्तकी ने ऐसे ठुमके लगाए कि क्या पार्षद और क्या पुलिसवाला, एक के बाद एक लोग मंच पर चढ़ते गये और पानी उड़ेलकर अश्लील नृत्य करने वाली बाला की हौसला अफजाई करते रहे। यह सिलसिला काफी देर तक चला। लेकिन शुचिता की दुहाई देने वालो में से किसी ने इस अश्लीलता को बंद करवाने की जहमत नहीं उठाई।
दूसरे दिन जब वीडियो वायरल हुआ तो सबसे पहले एसपी ने मामला संज्ञान में लिया और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए मंच पर नर्तकी के साथ ठुमके लगाने वाले आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। लेकिन इधर संस्कारवान पार्टी भाजपा और नगरपरिषद के चुने हुए प्रतिनिधियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आयोजन का जिम्मा संभालने वालो को एक औपचारिक नोटिस तक जारी नहीं हुआ। सीएमओ को तो सांप ही सूंघ गया है। अब आयोजन के नाम पर लाखों रुपए के बिल लगा कर भुगतान भी करवा दिया जाएगा। जबकि लोगों का कहना है इतना पैसा लुटाकर अश्लीलता परोसकर नगरपरिषद और जिम्मेदार नई पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं। यह भी जानकारी मिली है कि इस आयोजन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं थी। हालांकि इस मामले की शिकायत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के अलावा उच्चाधिकारियों तक भी पहुंची है।