सिटी टुडे। लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया जाता रहता है. अब फर्जीवाड़ा करने वालों ने ट्राई (TRAI) का चोला ओढ़कर लोगों को शिकार बनाने की कोशिश की है. इसे लेकर ट्राई ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) ने बताया कि वह कभी किसी को कॉल नहीं करते हैं. ऐसे में लोगों को ऐसी फर्जी कॉल से सावधान रहना चाहिए. साथ ही तुरंत कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ऐसी कॉल की जानकारी देनी चाहिए.
ट्राई के नाम पर लोगों को मोबाइल नंबर ब्लॉक करने की दी जा रही धमकी
मोबाइल नंबर सिर्फ आपकी टेलीकॉम कंपनी ही कर सकती है बंद
ट्राई ने बताया कि उन्हें पता चला है कि लोगों को प्री रिकॉर्डेड कॉल किए जा रहे हैं. इस कॉल में उन्हें धमकी दी जा रही है कि उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा. साथ ही मोबाइल नंबर को बचाने के लिए लोगों से उनकी निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं. ट्राई ने कहा कि उनकी ओर से मोबाइल नंबर बंद करने को लेकर कोई कॉल या मैसेज कभी भी नहीं भेजा जाता है. इसके अलावा ट्राई ने किसी थर्ड पार्टी एजेंसी को भी ऐसी कॉल या मैसेज करने की जिम्मेदारी नहीं दी है. ऐसे में कस्टमर ट्राई के नाम पर किसी भी कॉल, मैसेज या नोटिस से सावधान रहें.
इसके साथ ही संज्ञान में आया है कि कंप्यूटर जनरेटेड कॉल्स भी आधार कार्ड से लिंक, बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर की जाती है और नंबर बंद करने की बात कहकर कोई भी नंबर डायल करने के लिए कहा जाता है यदि कोई भी व्यक्ति इनके द्वारा निर्देश का पालन करते हुए कोई भी नंबर डायल करता है तो फोन काल के दौरान आपके मोबाइल पर OTP आती है जिसे यह हैकिंग कर प्राप्त कर लेते है और फिर आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है इसलिए ध्यान रखें घबराएं नहीं ऐसा फोन आने पर कोई भी नंबर डायल न करें तुरंत फोन काट दे