सिटी टुडे, अशोकनगर। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में पुलिस एवं प्रशासन की बेरुखी के चलते जिलेभर में निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा शराब एवं रुपए बांटने का मामला प्रकाश में आया है।
इसी कड़ी में देर रात अशोकनगर नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा प्रत्याशी समर्थकों द्वारा स्कूटी की डिग्गी में रखकर शराब का वितरण किया जा रहा था, जिसे एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा पकड़ लिया गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। जहां शराब जप्त कर कोतवाली में मामले की जांच की जा रही है।
वहीं एक दूसरे मामले में साडोरा नगर परिषद का है जहां वार्ड क्रमांक 8 में अवैध शराब एवं रुपए के वितरण की सूचना पर मौके पर गए पत्रकार भूपेंद्र बुधौलिया की प्रत्याशी एवं उसके समर्थकों द्वारा लाठी फरसों से जमकर पिटाई कर दी गई। पिटाई से पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड शिफ्ट करने की खबर।