कांग्रेस ने लोधी समाज के संघर्ष को कभी पहचान नहीं दी
– श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिटी टुडे। केन्द्रीय मंत्री व गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने अशोक नगर जिले के सेहराई में लोधी समाज की बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 65 वर्षों तक लोधी समाज के संघर्ष को पहचान नहीं दी। रानी अवंतीबाई के शौर्य और वीरता को जनता के सामने नहीं आने दिया। लोधी समाज के संबंध में अगर किसी ने बात की तो सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की है। रानी अवंतीबाई जैसे वीर-वीरांगनाएं जो इतिहास के पन्नों में खो गए थे, उनके योगदान को याद कर, उनका सम्मान करना, यही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संचालित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” पहल की आत्मा है। श्री सिंधिया ने कहा कि मेरा और श्री प्रहलाद पटेल का पारिवारिक संबंध है। जब हम दोनों अलग-अलग राजनीतिक दल में थे, तब भी हम दोनों में मित्रता और पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ रहे हैं। हम दोनों जनता को जर्नादन मानकर क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य किया
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि मैंने अशोकनगर और आसपास के जिलों के विकास के लिए लगातार कार्य किया है। अशोकनगर में सड़कों का जाल बिछाने के साथ लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है। आप लोगों ने जो कार्य करने के लिए कहा, मैंने उसे समय पर पूरा किया। श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी समाज के लोगों का आशीर्वाद भाजपा को चाहिए। आप सभी लोग देश को विकसित बनाने और भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने भाजपा को वोट दें। श्री सिंधिया ने कहा कि लोधी समाज के बलिदान, शौर्य और पराक्रम को समाज के सामने नहीं लाने वाली कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए आप सभी भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना क्षेत्र को देशभर में पहचान दिलाई -श्री प्रहलाद पटेल
लोधी समाज की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज गुना का कोई व्यक्ति देश में कहीं जाता है तो उसे बहुत सम्मान मिलता है। जब यहां के व्यक्ति बताते हैं कि मैं गुना क्षेत्र का रहने वाला हूं तो लोग कहते हैं कि अच्छा आप श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के क्षेत्र से हैं। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने गुना लोकसभा क्षेत्र को देश भर में पहचान दिलाई है। श्री सिंधिया ने इसे लोकसभा क्षेत्र नहीं अपना परिवार मानकर कार्य किया है, वर्तमान में कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। श्री सिंधिया ने गुना क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के साथ शिक्षा स्वास्थ्य और सिंचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। श्री पटेल ने केंद्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग सहित अन्य समाजवर्ग के लिए चलाई जा रही कल्याणकारीयोजनाओं की जानकारी देने के साथ ही श्री सिंधिया को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की है।