सिटी टुडे। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एडीएम इच्छित गढ़पाले शनिवार-रविवार की रात बाइक पर चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए भ्रमण पर निकले। बाइक एडीएम चला रहे थे और कलेक्टर पीछे बैठे हुए थे। निकाय चुनाव के लिए छह जुलाई को मतदान है इस दौरान शराब अवैध बिक्री या रात में कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हो रही,यह देखने के लिए भ्रमण का कार्यक्रम बनाया। गुपचुप ढंग से कलेक्टर व एडीएम घूमते रहे और कई लोगों से पूछताछ भी की।