May 14, 2025

 

मप्र में चर्चित रावतपुरा महाराज की छवि भाजपा समर्थित संत की है। इसके बाद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रावतपुरा महाराज रविशंकर शर्मा के कहने पर टीकमगढ़ के वार्ड क्रमांक 17 में पार्षद का टिकट बदलकर रावतपुरा महाराज के चचेरे भाई गौरव शर्मा को दे दिया है। इससे कांग्रेस में भारी रोष दिखाई दे रहा है।

टीकमगढ़ नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह के कहने पर वार्ड क्रमांक 17 में अनिल बड़कुल को प्रत्याशी घोषित किया था। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को यदि बहुमत मिलता तो अनिल बड़कुल नगर पालिका अध्यक्ष के प्रबल दावेदार भी थे। लेकिन अचानक रावतपुरा महाराज ने कमलनाथ से फोन पर बात की। कमलनाथ ने रावतपुरा महाराज के कहने पर अपनी ही पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल बड़कुल का टिकट काटकर रावतपुरा महाराज के चचेरे भाई गौरव शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

टिकट कटने का विरोध

इधर अनिल बड़कुल का टिकट कटने से कांग्रेस पार्टी और जैन समाज में भारी रोष है। पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह भी नाराज बताए जा रहे हैं। बताया जाता है यादवेन्द्र सिंह ने बड़कुल का टिकट काटने पर अपनी आपत्तिजनक प्रदेश कांग्रेस मे दर्ज करा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *