May 13, 2025

सिटी टुडे। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणु में केबल बेन में फंसे सभी 11 पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया हैं उनके रेस्क्यू आपरेशन में देरी पर सफाई दी गई है को मौसम की खराबी की वजह से ऐसा हुआ। लेकिन रेस्क्यू के दौरान शिमला चंडीगढ़ हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

सोलन के परवाणु टिंबल ट्रेल की टिंबर ट्रेल रोप वे ( केबल बेन) सोमवार अचानक 120 फुट ऊपर बीच रास्ते में आकाश में रुक गई बेन में आई टेक्निकल खराबी की बजह से यह केबल कार काफी कोशिशों के बाद भी वह आगे नही बड़ी इस दौरान इस केबल बेन में 11 सैलानी मोजूद थे जिनमें हड़कंप मच गया और उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए प्रशासन और अपने लोगों को इसकी जानकारी दी ।

करीब 5 घंटे गुजर जाने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन और टिंबल ट्रेल के तकनीकी स्टॉफ ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और सभी 11 सेलानियो को सुरक्षित नीचे उतार लिया इस दौरान शिमला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा जिससे दोनो और वाहनों की लंबी लाइन लगने से जाम लग गया। फंसे सभी सैलानी नई दिल्ली के रहने वाले थे। इस दौरान मौके पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आ गए। सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *