
8 मार्च 2019 को उदयपुर के कनोता गढ़ पैलेस में खूब रौनक थी। सियासत से लेकर सिनेमा और उद्योग जगत की तमाम हस्तियां, देश-विदेश के मेहमान मौजूद थे। मौका था राजस्थान के आमेट रियासत की राजकुमारी सुदर्शना चुंडावत (Sudarshana Chundawat) और हिमाचल प्रदेश के बुशहर राजघराने (Bushahr Clan) के विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) की शादी का। तमाम मेहमान दो राज परिवारों के जश्न में शरीक हो रहे थे।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और बुशहर राजघराने के राजा रहे वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) की दिली ख्वाहिश थी कि उनके बेटे का रिश्ता राजघराने में हो। और हुआ भी वैसा ही। लेकिन शादी के तीन साल बीतते-बीतते यह रिश्ता कोर्ट की दहलीज पर है खड़ा है। सुदर्शना चुंडावत ने अपने पति और शिमला (ग्रामीण) से विधायक विक्रमादित्य सिंह और सास प्रतिभा सिंह पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। घरेलू हिंसा और मेंटेनेंस की मांग करते हुए कोर्ट में घसीट लिया है। इसी मामले में उदयपुर की कोर्ट ने विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और उनकी मां व हिमाचल के मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को समन भेजा है।
सुदर्शना चुंडावत ने अपनी एफआईआर में पति विक्रमादित्य सिंह पर संगीन आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि उनका चंडीगढ़ की रहने वाली अमरीन नाम की एक लड़की के साथ अफेयर चल रहा है, दोनों शादी की तैयारी कर रहे हैं। बकौल सुदर्शना, दोनों का अफेयर तभी से चल रहा है जब उनके ससुर वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) जिंदा थे। जब वीरभद्र को इस अफेयर के बारे में पता चला तो वे आग बबूला हो गए थे।
सुदर्शना ने दावा किया है कि वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह को उस लड़की से दूर रहने की नसीहत दी थी। खिलाफ जाने पर जायदाद से बेदखल करने की धमकी भी दे डाली थी। वीरभद्र सिंह नहीं चाहते थे कि जिस रिश्ते को उन्होंने मेहनत से जोड़ा था, उसका इस तरह से मजाक बने। सुदर्शना ने लिखा है कि इसीलिये, विक्रमादित्य तब तक चुप थे, जब तक उनके पिता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) जिंदा थे।
पंडित के कहने पर कराई गई थी शादी
सुदर्शना चुंडावत (Sudarshana Chundawat) ने एफआईआर में एक और संगीन आरोप लगाया है। लिखा है कि जब उन्होंने अपनी सास प्रतिभा सिंह से पति विक्रमादित्य के अफेयर के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि दोनों की शादी एक पंडित के कहने पर कराई गई थी। उस पंडित का कहना था कि अगर विक्रमादित्य ने पहले अपनी कथित गर्लफ्रेंड अमरीन से शादी कर ली तो उसका असमय निधन हो सकता है। इसीलिए पहले उसे किसी और महिला से शादी कर तलाक लेना होगा, तभी दूसरी शादी कर सकता है।
‘स्त्रीधन’ के रूप में दिये लाखों के गहने
सुदर्शना चुंडावत (Sudarshana Chundawat) ने लिखा है कि उनके परिवार ने शादी के वक्त ‘स्त्रीधन’ के रूप में लाखों के गहने दिये थे, जो अभी भी उनके ससुराल वालों के पास है। इंडियन एक्सप्रेस के पास मौजूद एफआईआर की कॉपी में सुदर्शना चुंडावत ने सोने-चांदी के तमाम गहनों की लंबी लिस्ट भी दी है। बता दें, सुदर्शना ने यह भी आरोप लगाया था कि उनके पति विक्रमादित्य ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उन्हें ड्रग्स दिया था। कमरे में सीसीटीवी लगवा दिये थे।