May 20, 2025
Spread the love

सिटी टुडे। महू में हुई जनसभा में शहर काँग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया को कमलनाथ के PSO महेश जाट द्वारा मंच से हटाए जाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। दरअसल इस मामले की आड़ में अब प्रदेशभर में कई काँग्रेसी कार्यकर्ता, नेता और विधायक अपनी नाराजगी जता रहे हैं। अधिकतर कार्यकताओं का कहना है कि कमलनाथ के PSO हमेशा कर्याकर्ताओं ही नहीं वरन विधायकों तक को बैइज्जत करने से गुरेज नहीं करते।
अपनी हरकतों से पीएसओ हमेशा रहते हैं चर्चित
कमलानाथ के पीएसओ महेश जाट हमेशा आम और खास काँग्रेसियों की आँखों में खटकते हैं क्योंकि प्रदेशभर में कहीं भी कोई कार्यक्रम हो PSO किसी नेता को कुछ नहीं समझते और स्थानीय नेताओं तक को मंच से हटाकर स्वयं कमलनाथ के पीछे कुर्सी पर विराजमान हो जाते हैं लेकिन महू में जब वह काँग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया को मंच से उतारकर स्वयं राहुल गाँधी और कमलनाथ के पीछे कुर्सी पर बैठने लगे तो राहुल गाँधी ने स्वयं उन्हें मंच से उतर जाने के लिए बोल दिया उसके बाद काँग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया को स्वयं राहुल गाँधी ने मंच पर आमंत्रित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *