May 28, 2025
Spread the love

सिटी टुडे। जीवाजी विश्वविद्यालय में 115 सिक्युरिटी गार्ड के बड़े सेटअप के बावजूद चोर और शराबी घुसकर परिसर को असुरक्षित कर रहे है। परिसर में शिक्षक और कर्मचारियों के घरों के साथ ही 2 गर्ल्स हॉस्टल भी है। रविवार की रात को चोरों ने विश्वविद्यालय के साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर (यूसिक) से पुराने उपकरण चोरी कर लिये और इसके साथ ही ईस्ट कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संस्थान के नजदीक शराब की बोतलें भी पायी गयी है। इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस जारी कर रहे हैं। इसके अलावा चोरी गये सामान की रिकवरी भी की जायेगी और साथ ही ईस्ट कैम्पस की सुरक्षा के लिये पुलिस को भी पत्र लिखा जा रहा है। जेयू में 115 सुरक्षा गार्ड तैनात है। जिन पर प्रतिमाह लगभग 16 लाख रूपये खर्च किये जाते हैं। इसके बावजूद चोरी की घटना होना गंभीर माना जा रहा है। यूनिवर्सिटी में फिजिक्स डिपार्टमेंट के पीछे यूसिक स्थित है। इसमें पुराने उपकरण, टूलकिट आदि रहते हैं। यूसिक की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे हैं और इसके बाद यहां से 17 पुरानी बैटरी, पुराने एयर कंडीशनर के पार्ट्स, कॉपर वायर, टूल किट आदि चोरी कर ले गए। माना यह जा रहा है कि चोर बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर घुसे थे और यहीं से सामान लेकर बाहर निकल गए। जबकि इस डिपार्टमेंट से कुछ दूरी पर ही सुरक्षा गार्ड तैनात है।वहीं यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस में इंजीनियरिंग संस्थान के नजदीक शराब की बोतलें मिलीं हैं, यहां पर शराब पीने वालों ने कैंपस में लगे साइन बोर्ड को भी तोड़ा है। इस मामले में को भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गंभीरता से लिया और यहां पर पेट्रोलिंग के लिए भी पुलिस को पत्र लिखा जा रहा है। सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस दिया जा रहा है “चोरी के मामले में सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस दिया जा रहा है। इसके अलावा चोरी गए सामान की कीमत भी वसूल की जाएगी। वहीं ईस्ट कैंपस के पीछे खुला स्थान हैं,जहां से बाहरी लोग अंदर आकर शराब पीते हैं। इसके लिए पुलिस को पत्र लिखा जा रहा है ताकि पेट्रोलिंग बढ़ाई जा सके।”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *