May 7, 2025 2:51:35 PM

केएमपी एक्‍सप्रेस वे पर बड़ा सड़क‍ हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। वहीं तीन मृतकों के शवों को अस्‍पताल की मोर्चरी हाउस में भिजवाया गया है। हादसे की जगह पर चीख पुकार मची गई। कुल 18 लोग यहां सो रहे थे। इसमें तीन की मौत हो गई, 10 मजदूरों को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है तो दो मजदूर बहादुरगढ़ के अस्‍पताल में ही दाखिल हैं। वहीं तीन मजूदर ऐसे हैं जिन्‍हें चोट नहीं आई है।मृतक और घायल सभी केएमपी पर मरम्‍मत करने का काम करते हैं। काम से थकने के बाद सभी कर्मचारी सड़क किनारे सो रहे थे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सोते कर्मचारियों को रौंद दिया। ट्रक में माल भी लोड किया हुआ था। सो रहे कर्मचारियों पर जैसे ही ट्रक चढ़ा तो कई पूरी तरह चपेट में आ गए तो कुछ घायल हो गए।

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *